Search

December 22, 2025 3:01 am

महेशपुर में 06 मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण तय, सभी राजनीतिक दलों की सर्वसम्मति।

एस कुमार

महेशपुर। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर सोमवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–सह–भूमि सुधार उप समाहर्ता अजय सिंह बड़ाईक की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि जिन मतदान केन्द्रों पर 1200 से अधिक मतदाता हैं, वहाँ मतदाताओं की सुविधा के लिए नए मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। महेशपुर प्रखंड में ऐसे कुल 06 केन्द्र चिन्हित किए गए हैं, जिनका युक्तिकरण आवश्यक पाया गया है। साथ ही जर्जर भवनों में संचालित मतदान केन्द्रों को सुरक्षित एवं उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव भी रखा गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुगम और निर्विघ्न रहे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को युक्तिकरण प्रस्ताव की छायाप्रति उपलब्ध कराई गई और बताया गया कि प्रस्ताव को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक में पहले ही अनुमोदन प्राप्त है। बैठक में उपस्थित सभी दलों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों ने मतदान केन्द्र युक्तिकरण प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दी और पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर