राहुल दास
हिरणपुर: फोन से जान से मारने की धमकी मिलने पर दराजमाठ निवासी सुबल यादव ने रविवार शाम हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत किया है। सुबल यादव ने कहा कि बीते सात नवम्बर रात्रि करीब साढ़े आठ बजे मेरे मोबाइल पर 6571235 721 से कॉल आया ।जिसमे मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम बहुत हवा में उड़ रहे हो। जिस दिन मेरे हत्थे चढ़ गया , उस दिन तुम्हारा आखिरी दिन होगा। मैंने जब नाम पूछा तो जिस दिन मिलेंगे , उस दिन पता चल जाएगा। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना में लिखित शिकायत की गई है।