Search

November 21, 2025 11:03 am

जिला नियोजनालय में भर्ती कैंप सफल, 11 अभ्यर्थी चयनित, 8 शॉर्टलिस्ट।

युवाओं से ऐसे अवसरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

पाकुड़। जिला नियोजनालय, पाकुड़ परिसर में सोमवार को रोजगार हेतु भर्ती कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान तीन नियोजन एजेंसियों— G4S Secur Solution (India) Pvt. Ltd., Terrier Security Services India Pvt. Ltd. और Career Consultancy, हिरणपुर— ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया। आयोजन में कुल 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि 8 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही नियोजन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और ऐसे कैंपों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। श्री कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर