Search

November 8, 2025 2:46 am

ऑटो-ई-रिक्शा चालकों का विशेष कैंप, कागजात अधूरे रहने से अटके रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस।

पाकुड़ जिला ऑटो-ई-रिक्शा ऑनर्स/चालक एसोसिएशन की मांग पर सोमवार को रेलवे ऑटो स्टैंड परिसर में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के निर्देश पर लगे इस कैंप में ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन और नए लाइसेंस बनाने व सुधार की व्यवस्था की गई थी। कैंप में जिला पथ सुरक्षा पदाधिकारी रितेश कुमार, मोटरयान निरीक्षक सूरज कुमार, अमित कुमार और अजहद अंसारी मौजूद रहे। इस दौरान हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा सहित जिले के अन्य प्रखंडों से बड़ी संख्या में ऑटो-ई-रिक्शा मालिक व चालक पहुंचे। रितेश कुमार ने चालकों को लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और ड्रेस कोड संबंधी जानकारी दी। हालांकि, जरूरी कागजात पूरे न होने के कारण किसी का भी रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस का काम नहीं हो पाया। इसको लेकर चालकों में नाराजगी भी दिखी। संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने आरोप लगाया कि जिले में कई ऑटो-ई-रिक्शा शोरूम खरीदारों को पूरे कागजात उपलब्ध नहीं कराते और रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शोरूम की शिकायत उपायुक्त, परिवहन सचिव और आयुक्त से की जाएगी। एसोसिएशन के सचिव अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि परिवहन कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में चालक अपनी वर्दी तैयार कर रहे हैं। निर्धारित तिथि से सभी चालक ड्रेस कोड में दिखाई देंगे।।कैंप में मोनी कुमार सिंह, शब्बीर हुसैन, सुशील साहा, सादेकुल शेख, हसीबुल शेख, राहुल रजक, शुभंकर सरकार, बलराम हरिजन, महावीर सरकार, मोनु भगत, मनोज मंडल, छोटू भगत, दिलवर हुसैन, कालू शेख, मोहम्मद अलीम शेख समेत दर्जनों चालक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर