राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त के निर्देश पर हिरणपुर बाजार स्थित प्रतिमा स्थलों की जीर्णोद्धार का कार्य द्रुत गति से जारी है। सुंदरपुर स्थित कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की प्रतिमा स्थल की जीर्णोद्धार का कार्य डीबीएल कोल कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके चारों ओर घेराबंदी कर सीडी आदि का निर्माण किया जाएगा। उधर सुभाष चौक स्थित नेताजी प्रतिमा स्थल की जीर्णोद्धार का कार्य भी निरन्तर जारी है। जहां स्टील की घेराबंदी , सीडी सहित रंगरोगन की कार्य जारी है। वर्षो बाद हो रहे यह जीर्णोद्धार कार्य को लेकर हिरणपुर के लोग काफी खुश है।