अक्षय कुमार सिंह की रिर्पोट
रामगढ़ । राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह,फूलमती देवी,सचिव महोदया प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि ,कुलसचिव प्रो (डॉ.)निर्मल कुमार मंडल,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स ने किया। झंडोतोलन विश्वविद्यालय कुलाधिपति श्री साह ने किया।
कार्यकम शुभारंभ अतिथियो ने विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. गोविन्द साह एवं स्व.राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव प्रो(डॉ)निर्मल कुमार मंडल के स्वागत उद्बोधन से हुई। अपने उद्बोधन में कहा की गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारतीय संविधान का सम्मान करना एवं देश के स्वतंत्र वीरो को नमन,श्रद्धांजलि एवं कृतज्ञता व्यक्त करना और हमें अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेते है ।
विभिन्न विभागों के विधार्थियों ने अपने मार्शल आर्ट,देश भक्ति गीत, पंजाबी नृत्य,राजस्थानी नृत्य,हरियाणा नृत्य,देश भक्ति नाटक,नागपुरी नृत्य, खोरटा नृत्य,कथक नृत्य,आदि विभिन्न राज्यों के भाषा ,संस्कृति द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमो से सबका मन मोह लिया। कुलाधिपति ने कहा की गणतंत्र दिवस भारत की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का प्रतीक है और हमे हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है। सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा की 26 जनवरी के दिन ही हमारे देश में नया संविधान अपनाकर नए युग का सूत्रपात किया गया था। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरेश पांडे और डॉ पूनम कुमारी ने की। परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ.) अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया। मौके पर सभी संकायाध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष, छात्र -छात्राएं,अभिभावकगण , कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



