इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के तेलियापोखर, खांपुर, महेशपुर, पथरिया, श्रीरामगाड़िया, मानिकपुर, शाहरग्राम, जयनगरा, बिरकिट्टी और शिवरामपुर सहित कई गांवों में आदि कर्मयोगी अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव भी उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य जनजातीय परिवारों को आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करना है। इसके तहत ग्राम स्तर पर लगभग 1.33 लाख कैडर तैयार किए जा रहे हैं, जो शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्राम विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक चयनित गांव में आदि सेवा केंद्र की स्थापना होगी, जो सरकारी सेवाओं की प्रदायगी और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का केंद्र बनेगा। साथ ही, सेवा पर्व और आदि कर्मयोगी सेवा अभियान भी संचालित किए जाएंगे, जिनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहेगी। आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय समाज के जीवन स्तर में सुधार लाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
