Search

October 20, 2025 3:20 am

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुंदरिया में अर्धवार्षिक परीक्षाफल का परिणाम घोषित हुआ

जिला ब्यूरो

रामगढ़। बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुंदरिया, सारू बेड़ा में अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रतिफल जारी हुआ। परीक्षा फल जारी करने से पूर्व विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी। श्री मिश्र ने मेहनत को सफलता का मार्ग बताया। इस अवसर पर वर्ग नर्सरी से दशवी तक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की परंपरा के अनुसार सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को भी प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत किया जाता है। अतः इस क्रम में इस सत्र में यह गौरव कक्षा अष्टम की छात्रा प्रिया कुमारी ने हासिल की। प्रिया ने कुल 124 कर दिवस में 124 दिन विद्यालय में उपस्थित होकर एक इतिहास रचा। सभी बच्चों का रिपोर्ट कार्ड बच्चों के अभिभावक की उपस्थिति में दी गई। इस अवसर पर अभिभावकों की उपस्थिति ने विद्यालय की शोभा बढ़ाने का काम किया। इस अवसर पर अपने व्यक्तिगत व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी लगभग 300 अभिभावक पहुंचे। इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष कुमार महेश सिंह, उपाध्यय शिवलाल मांझी, सचिव प्रकाश कु० सिन्हा, चटर्जी की उपस्थिति सरा सह सचिव मनोज कुन् मित्र, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष चितरंजन सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। परीक्षाफल कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र की उपस्थिति समीक्षात्मक बैठक रखी गई। इस अवसर पर परीक्षा प्रमुख विजय कुमार चौधरी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान सभी आचार्य का आशीर्वाद विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।

img 20251008 wa01093280362576738402437
img 20251008 wa01044039856015943026609
img 20251008 wa01003926969298817301051

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर