राजकुमार भगत
पाकुड़ । स्थानीय पाकुड़ में घर निर्माण कर वायु सेना सिंघारसी के सेवानिवृत परिवार का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह बैंक कॉलोनी सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में किया गया । जिसमें एक समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत् सिगरसी के एयर फोर्स का एक कमेटी गठन किया जाय। सर्वसम्मति से सेवानिवृत परिवार का प्रेसिडेंट जुनियर वारंट ऑफिसर बिश्वनाथ भगत , वाईस प्रेसिडेंट पूनम देवी और काजल मंडल , सेक्रेटरी महादेव रविदास , केशियर अशोक सिन्हा साथ में सदस्य रणवीर सिंह , राम प्रवेश पासवान , बबली यादव ,धर्मेंद्र सिंह , बिपत भंजन सिंह , श्रीधर दास को बनाया गया। वहां उपस्थित सभी ने आपस में तय किया कि कि हम एक दूसरे के सुख दुख के साथ रहेंगे। सौहार्दय पूर्ण वातावरण में आपसी कार्यक्रम और मिलन समारोह करेंगे। । एक निश्चित सहयोग राशि जमा करेंगे।
1 thought on “सेवानिवृत्ति परिवार ने किया नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह।”
Uttam