Search

September 13, 2025 2:13 pm

पांच पंचायत सचिवालय भवनों की सघन जांच, योजनाओं से लेकर डिजिटल सुविधा तक हुई समीक्षा।

पाकुड़। प्रोजेक्ट प्राण के अंतर्गत पंचायती राज स्वशासन परिषद के प्रखंड समन्वयक ने सोमवार को पाकुड़ प्रखंड के झिकरहट्टी पश्चिमी, किस्मतकदमसार, नगरनबी, हीरानंदपुर और शहरकोल पंचायत सचिवालय भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की संरचना, रखरखाव, बिजली-पानी की व्यवस्था और परिसर की स्वच्छता की जांच की गई। ग्राम सभा रजिस्टर, योजना रजिस्टर, लेखा पुस्तिका, संपत्ति रजिस्टर, सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट और शिकायत निवारण रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का परीक्षण किया गया। साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट कनेक्शन और पंचायत पोर्टल के उपयोग की स्थिति देखी गई। 15वें वित्त योजना और पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत प्राप्त राशि के व्यय की भी समीक्षा की गई।

img 20250811 wa0007733271344561103453
img 20250811 wa00086923060812605866016

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर