Search

May 9, 2025 12:00 pm

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, बीडीओ ने पंचायत सचिवों को दिए निर्देश।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । मौके पर सचिवों को निर्देश देते हुए बीडीओ श्री बनर्जी ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास , अपूर्ण आबुवा आवास एवं विरसा आवासों को अविलंब पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया । वहीं आबुवा आवास के लाभुकों को मनरेगा से मिलने वाले 90 दिनों का मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया । पंचायतों में पंचायत फंड से निर्मित खराब पड़े जलमीनारों को सप्ताह भर के अंदर ठीक कराने का निर्देश सचिवों को दिया गया । वहीं 15 वें वित्त की अवशेष राशि अविलंब खर्च करने का निर्देश दिया गया । बीडीओ श्री बनर्जी ने रोजाना ससमय पंचायत सचिवालय खोलकर कामकाज करने , पंचायत कार्यालय हेतु नियमित अखबार लेने , स्वच्छता पर ध्यान देने , बागवानी लगवाने , पेयजल की समुचित व्यवस्था करने , झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई करवाने आदि अन्य निर्देश दिए । मौके पर सभी सचिवगण , बीपीओ , बीपीआरओ , कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर