अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । मौके पर सचिवों को निर्देश देते हुए बीडीओ श्री बनर्जी ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास , अपूर्ण आबुवा आवास एवं विरसा आवासों को अविलंब पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया । वहीं आबुवा आवास के लाभुकों को मनरेगा से मिलने वाले 90 दिनों का मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया । पंचायतों में पंचायत फंड से निर्मित खराब पड़े जलमीनारों को सप्ताह भर के अंदर ठीक कराने का निर्देश सचिवों को दिया गया । वहीं 15 वें वित्त की अवशेष राशि अविलंब खर्च करने का निर्देश दिया गया । बीडीओ श्री बनर्जी ने रोजाना ससमय पंचायत सचिवालय खोलकर कामकाज करने , पंचायत कार्यालय हेतु नियमित अखबार लेने , स्वच्छता पर ध्यान देने , बागवानी लगवाने , पेयजल की समुचित व्यवस्था करने , झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई करवाने आदि अन्य निर्देश दिए । मौके पर सभी सचिवगण , बीपीओ , बीपीआरओ , कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित थे ।