Search

July 12, 2025 7:25 am

सोहराय पर्व की सफलता पर समीक्षा बैठक, इमली चौक का नाम शहीद अमरजीत बलिहार के नाम पर रखने का प्रस्ताव।

मंत्री महोदय से मिले विशेष सम्मान को अनुमंडल पदाधिकारी ने आयोजन में जुड़े सभी टीम सदस्यों को किया समर्पित।

बजरंग पंडित

पाकुड़ में अनुमंडल कार्यालय में आयोजित एक विशेष समीक्षा बैठक में सोहराय पर्व की सफलता पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पाकुड़ ने की।
बैठक में पाकुड़ बीडीओ, पणन सचिव बाजार समिति, विकास गोंड, पीटर मरांडी, लखन मुर्मू (मुखिया), राम सिंह टूडू (पूर्व प्रमुख) और केकेएम कॉलेज पाकुड़ के कमल मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में सोहराय पर्व के सफल आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे आगामी वर्ष और अधिक भव्य और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए योजनाएं तैयार की गईं। अनुमंडल पदाधिकारी ने आयोजन में सभी के योगदान की सराहना की और इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। इसके अलावा, बैठक में पुलिसकर्मियों की ओर से इमली चौक का नाम शहीद अमरजीत बलिहार के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा गया। शहीद अमरजीत बलिहार की वीरता और बलिदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव पर सकारात्मक चर्चा की गई।
सोहराय पर्व के सफल आयोजन को लेकर 26 जनवरी 2025 को रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री महोदय ने अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष सम्मान और पुरस्कार प्रदान किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने यह पुरस्कार आयोजन में जुड़े सभी टीम सदस्यों को समर्पित करते हुए इसे सामूहिक प्रयास की सफलता करार दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर