Search

July 1, 2025 10:57 pm

टीबी मुक्त भारत अभियान पर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक।

अब्दुल अंसारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार पाकुड़िया में शुक्रवार को 100 दिन चलने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंजर आलम की अध्यक्षता में की गई.डॉ मंजर ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य देश से 2025 तक टीबी रोग को खत्म करना है.इसके लिए टीबी के खिलाफ मजबूती से अभियान चलाया जा रहा है.उन्होंन बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाकर रोजाना लगभग दर्जनों लोगों की नियमित जांच की जा रही है।टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को उनके बैंक खाते में पैसे भेजने एवं वैसे मरीज जिसका बैंक खाता नहीं है उसका बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया.उन्होंने बताया कि अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि कोई लक्षण दिखे तो जांच के लिए उसे प्रेरित करने को कहा.मौके पर डॉ अब्दुल हक मंजर,डॉ गंगा शंकर साह,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास,केटीएस संजय मुर्मू,एसटीएस विनोद टुडू,लेब टेक्नीशियन नागेश कुमार उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर