अब्दुल अंसारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सीएचओ, एएनएम, सहिया साथी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की चार प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव सहित अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सक ने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव अस्पताल में ही सुनिश्चित कराया जाए और गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल में भर्ती कराया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नवजात शिशु का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के भीतर जारी किया जाना अनिवार्य है। सभी एएनएम को ड्यू लिस्ट के साथ कार्य करना होगा, जिसका मासिक रूप से अवलोकन किया जाए। साथ ही, प्रथम तिमाही में ही गर्भवती महिलाओं का निबंधन अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, चंचल कुनाय, सितेश टुडू, राजशेखर कुमार समेत सभी सीएचओ और एएनएम उपस्थित रहे।