महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम पंचायत में आयोजित “आपके अधिकार—आपकी सरकार—आपके द्वार” सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं अब सीधे गांव-गांव पहुँच रही हैं, जिससे लोगों को सम्मानपूर्वक जीविकोपार्जन और अपने हक-हकूक से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सुदूर इलाकों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है, और यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास की रफ्तार को तेज कर रहा है। विधायक, उपायुक्त और जिला परिषद अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों की स्थिति सुधारने पर केंद्रित हैं और जनता की सक्रिय सहभागिता से ही ये योजनाएं सफल होंगी। कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत जाति, आय, निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी सेवाओं का त्वरित निपटारा किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक लाभुक तक समयबद्ध, सरल और पारदर्शी तरीके से योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुँचाया जा सके, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।




Related Posts

फर्जी इलाज से पांच वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर—जीवनदीप फार्मा संचालक पर परिजनों का बवाल, शटर गिराकर डॉक्टर फरार।











