राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को किया गया जागरूक
पाकुड़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत बुधवार को सोहराय मेला व मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, बाजार समिति परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम “सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ। इस अवसर पर मेला में पहुंचे सैकड़ों लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। लोगों को वाहन में वैध नंबर प्लेट लगाने, सभी जरूरी कागजात दुरुस्त रखने, हेलमेट का उपयोग चालक व पीछे बैठे व्यक्ति दोनों के लिए अनिवार्य रूप से करने, ठंड के मौसम में ओवरटेक व तेज गति से बचने की अपील की गई। साथ ही वाहन में अतिरिक्त लाइट न लगाने, सड़क किनारे सुरक्षित तरीके से वाहन से उतरने-चढ़ने और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना कानूनन अपराध है। नाबालिगों को किसी भी परिस्थिति में वाहन चलाने की अनुमति न देने और इस पर परिवारजनों से सतत निगरानी रखने की जरूरत है। ओवर स्पीडिंग व गलत ओवरटेक को दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताया गया। कार्यक्रम के दौरान राहगीर योजना की जानकारी देते हुए लोगों से दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की गई। बताया गया कि नेक नागरिक बनकर मदद करने वालों को सरकार द्वारा सम्मानित राशि भी दी जाती है। अंत में उपस्थित लोगों के बीच पंपलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और जीरो फेटेलिटी के लक्ष्य को हासिल करने का आह्वान किया गया।









