Search

January 26, 2026 4:02 am

छमुहान पर चला ‘रोज ऑन रोड’ अभियान, हेल्मेट पहनने वालों को गुलाब देकर किया सम्मानित



पत्रकार अंकित कुमार लाल

पलामू:  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग, वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में छमुहान चौक पर ‘रोज ऑन रोड’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

जागरूकता अभियान के दौरान हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। वहीं, हेल्मेट न पहनने और सीट बेल्ट न लगाने वालों को प्रतीकात्मक रूप से फूलों की माला पहनाई गई, साथ ही उन्हें यह संदेश दिया गया कि “यदि आप सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह माला एक दिन आपके फोटो पर भी चढ़ सकती है।”

इस अनोखे और भावनात्मक संदेश का काफी लोगों ने समर्थन किया और आगे से हेल्मेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की शपथ ली। हालांकि, कुछ लोगों ने हेल्मेट न पहनने की अपनी आदत को गलत नहीं माना और यह भी कहा कि सालभर नियमित चेकिंग अभियान चलना चाहिए।

वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि संगठन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जब तक आमजन स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक सड़क सुरक्षा अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता।

उन्होंने स्पष्ट किया कि “आपकी जान आपकी है, इसकी रक्षा आपको खुद करनी चाहिए। सामाजिक संगठन और विभाग केवल सावधान कर सकते हैं, अंतिम फैसला आपके हाथ में है।”

मौजूद रहे अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता

इस अवसर पर जिला परिवहन विभाग से अली जी, ट्रैफिक प्रभारी स्कूल कुमार दूबे, टीम वरदान से शर्मिला वर्मा, रानू सिन्हा, अंकिता वर्मा और रिया सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

संदेश

यह अभियान आमजन को यह समझाने का प्रयास है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किसी डर या जुर्माने के लिए नहीं, बल्कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर