Search

November 21, 2025 2:46 pm

बासु रजक मौत मामले में परिजनों का हंगामा, पुलिस पर लिपापोती का आरोप

पाकुड़ | नगर थाना क्षेत्र के कलपाड़ा निवासी 22 वर्षीय बासु रजक की मौत मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शनिवार को मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर नगर थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। बासु रजक का शव 12 सितंबर को फंदे से झूलता हुआ उसके घर में पाया गया था। परिजनों के मुताबिक, घटना के दिन पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच के दौरान मृतक का मोबाइल जब्त कर थाने ले आई थी। चाचा महावीर रजक ने आरोप लगाया कि जब मोबाइल परिजनों को वापस मिला, तो उसमें से व्हाट्सएप चैट और जरूरी दस्तावेज डिलीट थे। महावीर रजक ने बताया कि बासु ने फंदा लगाने से पहले माईजान के नंबर पर फंदे की फोटो भेजी थी। लेकिन अब मोबाइल में वह फोटो और नंबर दोनों गायब हैं। पुलिस ने सब कुछ मिटा दिया है ताकि मामला दबाया जा सके। परिजनों ने पुलिस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट छिपाने और जांच में ढिलाई का भी आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि रिपोर्ट उन्हें दिखाई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो। इस पर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग (फांसी लगाना) बताया गया है। इस पर यूडी केस (कांड संख्या 09/25) दर्ज किया गया है। परिजनों के आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस पूरी पारदर्शिता से जांच कर रही है। वहीं, अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक मनदीप मेहता ने बताया कि जांच के दौरान मृतक का मोबाइल मेरे पास था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ कि यह आत्महत्या का मामला है, इसलिए यूडी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, परिजन पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं और पूरे मामले की पुनः जांच की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर