सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलेभर में पुलिसकर्मी दौड़े, गूंजे “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारे।
पाकुड़ | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुरुवार को पूरे पाकुड़ जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। जिला के सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अहले सुबह पुलिसकर्मियों ने एकता की दौड़ लगाई। पुलिसकर्मी “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों के साथ थाना परिसर से निकलकर मुख्य मार्गों पर दौड़े और लोगों को राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया। नगर थाना पाकुड़ में थाना चौक से अंबेडकर चौक तक उत्साह के साथ रन फॉर यूनिटी निकाली गई। वहीं, महेशपुर, पाकुड़िया, अमरापाड़ा, मुफस्सिल, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा और अन्य थानों में भी पुलिस पदाधिकारियों ने इस दौड़ में भाग लिया। महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने कहा कि रन फॉर यूनिटी न केवल शारीरिक फिटनेस का प्रतीक है बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और सामाजिक एकता का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एक भारत की कल्पना की थी, वही भावना आज भी हर नागरिक में जीवित रहनी चाहिए। अमरापाड़ा और मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि यह आयोजन विशेष रूप से आदिवासी बहुल इलाकों में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न हिस्सा है और ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाते हैं। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसआई, एएसआई और बड़ी संख्या में पुलिस बल की सहभागिता रही। इस मौके पर थाना प्रभारियों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी से देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना और मजबूत होती है।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

एससी-एसटी अत्याचार मामलों में देरी बर्दाश्त नहीं, उपायुक्त ने दिए त्वरित न्याय और राहत भुगतान के निर्देश।

 
								


 
															 
							


