Search

July 7, 2025 3:49 am

पाकुड़ में आरआई हेड काउंट सर्वे को लेकर सहियाओं को मिला प्रशिक्षण

पाकुड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़ में आज आरआई (Routine Immunization) हेड काउंट सर्वे के सफल संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की।प्रशिक्षण सत्र में जिले भर से आयी सभी सहियाओं को सर्वे से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गईं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM) एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आए फील्ड मॉनिटर भी उपस्थित रहे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों की वास्तविक संख्या का आकलन करना है, जिससे आगामी टीकाकरण अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।कार्यक्रम में सहियाओं को हेड काउंट सर्वे की प्रक्रिया, फॉर्म भरने की विधि, और घर-घर जाकर जानकारी संकलन करने की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर