Search

July 26, 2025 5:54 pm

साहिबगंज में देश की सर्वाधिक डॉल्फ़िन उपस्थिति दर दर्ज — प्रति किलोमीटर औसतन 2.88 डॉल्फ़िन

साहिबगंज,

साहिबगंज में गंगा नदी के 89 किलोमीटर लंबे खंड में डॉल्फ़िन की उपस्थिति दर प्रति किलोमीटर 2.88 दर्ज की गई है, जो अब तक भारत में किसी भी खंड में दर्ज सर्वाधिक दर है। यह आँकड़ा जून 2025 के प्रथम सप्ताह में वन्यप्राणी संस्थान भारत द्वारा किए गए वैज्ञानिक सर्वेक्षण के माध्यम से प्राप्त हुआ है।

गंगा डॉल्फ़िन, जिसे वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची–1 में शामिल किया गया है, भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है और इसे सर्वोच्च विधिक संरक्षण प्राप्त है। साहिबगंज खंड में डॉल्फ़िन की इस सघन उपस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि यह क्षेत्र जल गुणवत्ता और पारिस्थितिकीय स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपयुक्त है।

यह निष्कर्ष मार्च 2025 में प्रस्तुत राष्ट्रव्यापी रिपोर्ट से भी पुष्ट होता है, जिसमें झारखण्ड के गंगा नदी खंड को प्रति किमी डॉल्फ़िन की दृष्टि से देश का सबसे समृद्ध क्षेत्र बताया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉल्फ़िन की उच्च उपस्थिति दर को देखते हुए यह खंड संरक्षण की दृष्टि से एक उपयुक्त स्थल के रूप में सामने आता है। इससे डॉल्फ़िन के प्रजनन, आवास और दीर्घकालिक संरक्षण को सुदृढ़ समर्थन मिलेगा।

साहिबगंज की यह डॉल्फ़िन उपस्थिति दर न केवल जैव विविधता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी संकेत करती है कि यह खंड गंगा डॉल्फ़िन के संरक्षण क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर