Search

January 23, 2026 1:11 pm

US में साल्मोनेला संक्रमण का कहर, ये फल बना बड़ी वजह, भारत में भी है पॉपुलर

[ad_1]

Salmonela Infection In US: अमेरिका के 15 राज्यों में साल्मोनेला-संक्रमण की खबरें सामने आई है. पिछले 24 घंटे में 50 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच कर रहे रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने बताया कि लोगों को गंभीर डायरिया, पेट में दर्द और बुखार की शिकायत थी. ये गंभीर बीमारी खरबूजे के कारण पूरे देश में फैल रही है.

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम विभाग ने बताया कि साल्मोनेला-संक्रमण बच्चों, बूढ़े और कमजोर इम्यून वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. कई सामाचार एजेंसियों ने बताया कि है संक्रमितों की संख्या ज्ञात से कहीं ज्यादा है. रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा में भी इसके पाए जाने की पुष्टि हुई है. साल्मोनेला-संक्रमण के बैक्टीरिया मैक्सिकों से आयात हो रहे खरबूजों में पाए जा रहे हैं.

खरीदे हुए फलों के फेंक दें
मलिसिटा ब्रांड (Malichita Brand) के खरबूजे जिन्हें 16 से 23 अक्टूबर के बीच अमेरिकी स्टोर में भेजा गया था, उन सभी को वापस बुला लिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिन लोगों ने इस फल को खरीद लिया है उसे कूड़ें में फेंक दें. लोगों को इस फल के संपर्क में आए सभी वस्तुओं को सैनिटाइज करने की सलाह दिया जा रहा हैं.

साल्मोनेला-संक्रमण क्या है?
साल्मोनेला जिसे साल्मोनेलोसिस के रूप में जानते हैं, यह एक जीवाणु जनित रोग है. यह इंसानों के आंत के रास्ते को प्रभावित करता है. साल्मोनेला बैक्टीरिया आमतौर पर आंतों में रहते हैं और मल के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं. सामान्य तौर पर दूषित पानी या भोजन से इंसान संक्रमित होते हैं. अमेरिका में बैक्टीरियल फूड पॉइजनिंग भी काफी आम है.

अभी भी जीवित हैं डायनासोर! लेकिन पृथ्वी पर नहीं, दूसरे ग्रह पर…, वैज्ञानिकों ने चौंकाने वाली स्टडी

अमेरिका में साल्मोनेला संक्रमण का कहर, खरबूजा बना बड़ी वजह, भारत में भी है पॉपुलर

इससे किसको ज्यादा खतरा है-

  • मुर्गियों या बत्तखों फार्मों में के उच्च जोखिम वाले जानवरों के आसपास रहने हैं या काम करने वाले लोग
  • एंटासिड या एंटीबायोटिक्स लेने वालों की प्रतिरक्षा प्रणाली काफी कमजोर होती है, उन्हें भी काफी खतरा रहता है.
  • आंत सूजन या आंत के रोग या IBS से पीड़ित लोग
  • 5 साल से कम या 65 से ज्यादा उम्र के लोग

इसके लक्षण क्या हैं या कैसे पहचान करेंगे
इस बीमारी की पहचान है खून के रूप में दस्त, तेज बुखार, पेट में दर्द, मिचली, उल्टी और लगातार सिर दर्द इत्यादि.

Tags: America, America News

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर