पाकुड़ जिला साइक्लिंग संघ के लिए गर्व का विषय है कि जिले के होनहार साइक्लिस्ट समीर अंसारी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। समीर अंसारी 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप–2025 में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के तत्वावधान में 19 से 23 दिसंबर 2025 तक शिवालिक वेलोड्रोम, रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप की मेज़बानी उत्तराखंड साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा की जा रही है। झारखंड राज्य से कुल 28 सदस्यीय एथलीट दल इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है। समीर अंसारी का चयन उनके उत्कृष्ट और निरंतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उनके चयन से पाकुड़ जिले के खेल प्रेमियों में खुशी और उत्साह का माहौल है। प्रतियोगिता में देशभर के सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के शीर्ष साइक्लिस्ट विभिन्न ट्रैक साइक्लिंग स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समीर अंसारी के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर सांसद राजमहल विजय हंसदा, उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार, झारखंड साइक्लिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ जिला साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिंहा (बूल्टी जी), पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदु शेखर गांगुली, महासचिव सह साइक्लिंग संघ सचिव रणवीर सिंह, संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल सहित जिले के खेल संगठनों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।






