एक देश, एक लाइसेंस व्यवस्था तुरंत लागू हो : संजीव खत्री
पाकुड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजीव कुमार खत्री ने रांची में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाकुड़ जिले के व्यापारियों एवं आम नागरिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रेखांकित करते हुए त्वरित समाधान की मांग की गई।।श्री खत्री ने कहा कि जिले में सिंगल विंडो सिस्टम पूरी तरह असफल हो चुका है। ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बावजूद लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। उन्होंने “एक देश, एक लाइसेंस” व्यवस्था लागू करने की जोरदार मांग की।।ज्ञापन में रेलवे से संबंधित मुद्दों को भी प्रमुखता से रखा गया। बताया गया कि पाकुड़ जिला वर्ष 2023-24 में हावड़ा मंडल को राजस्व के मामले में दूसरे स्थान पर रहा, फिर भी जिले की उपेक्षा हो रही है। अमृत भारत योजना का क्रियान्वयन अब तक नहीं हुआ। कोविड-पूर्व बंद हुई ट्रेनों को पुनः चालू करने तथा रांची-कामाख्या एक्सप्रेस को दैनिक चलाने की मांग भी उठाई गई।
इसके अतिरिक्त, ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण, पेयजल संकट, जीएसटी एवं कर प्रणाली की जटिलताएं, बिजली-पानी एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया।।श्री खत्री ने आशा व्यक्त की कि फेडरेशन तथा रक्षा राज्य मंत्री स्तर पर पहल होने से पाकुड़ जिले के किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को शीघ्र राहत मिलेगी।