Search

April 22, 2025 2:39 am

नए सीजेएम के रूप में संजीत कुमार चंद्रा ने किया पदभार ग्रहण।

स्वराज सिंह

संजीत कुमार चंद्रा, जो पहले देवघर में सिविल जज सीनियर डिवीजन व प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) के रूप में पदस्थापित थे, ने पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सब जज 2 के रूप में अपना योगदान दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपना पदभार संभाला और बुधवार को 11 बजे से न्यायालय का संचालन शुरू किया, इसके अलावा, शिल्पा मुर्मू, जो पाकुड़ की सीजीएम थीं, का तबादला जमशेदपुर के सिविल जज सीनियर डिविजन के रूप में हुआ है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर