अक्षय कुमार सिंह
तुपकाडीह। शिव मंदिर रोड स्थित किड्स आइलैंड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं दार्शनिक सह विद्यार्थियों के आदर्श डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए जयंती समारोह की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य सर्वेश कुमार दुबे ने मौजूद विद्यार्थियों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को इस महान विभूति के प्रारंभिक जीवन संघर्ष, उपलब्धियां एवं आदर्श को सभा में रखते हुए उनके गुणों को बच्चों को अपनाने की बात कही। वही विद्यालय के उप-प्राचार्य प्रतिभा दुबे ने शिक्षक दिवस को गुरु एवं शिष्य के सबसे पावन पर्व के रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस प्रत्येक कलम के सिपाही को समर्पित है। आज का दिन विद्यार्थियों को अपने गुरु के प्रति श्रद्धा रखने की शिक्षा देता है। विश्व में अनेक सम्राट, दार्शनिक और महापुरुषों ने अपने गुरुओं की महिमा का गुणगान किया है और आज का समय भी अपने गुरुओं को सम्मान देने की शिक्षा देता है। इस अवसर पर मंच का सफल संचालन प्राची मंडल एवं कोमल पांडे ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।



Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


