Search

October 26, 2025 9:13 pm

भ्रष्टाचार की चपेट में सठीया स्कूल, निर्माण में घटिया सामग्री से बच्चों की जान पर खतरा।

स्कूल भवन नहीं, भ्रष्टाचार की बन रही पाठशाला।

पाकुड़ – लिट्टीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सठीया का नया स्कूल भवन भ्रष्टाचार और लापरवाही की झलक दिखा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार घटिया सामग्री से निर्माण करा रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ईंटों की जोड़ाई में डस्ट मिलाया जा रहा है और सीमेंट व बालू की गुणवत्ता इतनी खराब है कि भवन कुछ ही महीनों में दरकने का खतरा मोल ले सकता है। निर्माण स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा कि भवन निर्माण किस एजेंसी द्वारा और कितनी लागत में कराया जा रहा है। ग्रामीणों का गुस्सा उबल रहा है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन भी किया जा सकता है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों ने डीसी मनीष कुमार से तत्काल संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर