इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और सीएचसी प्रभारी सुनील किस्कू ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ महेशपुर प्रखंड के सभी 33 पंचायतों में जाकर योजना की जानकारी देगा और पात्र लाभुकों को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। योजना का उद्देश्य किशोरियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। बीडीओ डॉ. यादव ने कहा कि योजना से किशोरियों को पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी और उनका भविष्य संवारने में सहूलियत होगी। अंचल अधिकारी संजय सिन्हा ने बताया कि रथ के माध्यम से लोगों को योजना के नियम, पात्रता और लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।