Search

December 22, 2025 4:35 am

स्कूली बच्चों ने मनाया यादगार पिकनिक, लड्डू बाबू आम बगान में दिखा उत्साह और उल्लास।

पाकुड़। शहर के लड्डू बाबू आम बगान में स्कूली बच्चों के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया, जो बच्चों के लिए बेहद खास और यादगार साबित हुआ। प्यारे नन्हे कदम स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने गौड़ चंद्र दास एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की देखरेख में पूरे उत्साह के साथ पिकनिक का आनंद लिया। पिकनिक के दौरान आम बगान बच्चों की किलकारियों, हँसी और मस्ती से गूंज उठा। बच्चे खेलते-कूदते और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते नजर आए। किसी ने बैट-बॉल से खेला, तो किसी ने रैकेट खेल का आनंद लिया। वहीं कई बच्चों ने कबड्डी खेलकर अपनी फुर्ती और ऊर्जा का प्रदर्शन किया। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें सुरक्षित माहौल में खेलकूद के लिए प्रेरित किया। दिनभर बच्चों ने दौड़-भाग, खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से खुलकर आनंद लिया। पिकनिक स्थल पर बच्चों के लिए नाश्ता एवं खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया।
यह पिकनिक बच्चों के लिए न केवल मनोरंजन का अवसर बनी, बल्कि आपसी मेलजोल और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने का भी एक सुखद अनुभव रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर