प्रधानाध्यापक ने डीसी को सौपा ज्ञापन
पाकुड़: पाकुड़ जिले के नवीनगर स्थित अपग्रेड हाई स्कूल नवीनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पाकुड़ के डीसी मनीष कुमार को पत्र लिखकर विद्यालय में चारदीवारी न होने के कारण छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पत्र के अनुसार, विद्यालय मुख्य सड़क के किनारे स्थित है और चारदीवारी नहीं होने की वजह से लगभग 1500 छात्रों की सुरक्षा खतरे में है।प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी तीन बार – 30 अगस्त 2024, 4 दिसंबर 2024 और 21 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को आवेदन देकर इस विषय में अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि स्कूल का गेट बंद रहने के बावजूद राहगीर व छोटे बच्चे परिसर में बेरोकटोक घुसते रहते हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा बना रहता है। साथ ही, परिसर में दीवार न होने के कारण जानवर भी अंदर आ जाते हैं और गंदगी फैलाते हैं। असामाजिक तत्व भी स्कूल परिसर में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा सकते हैं।प्रधानाध्यापक ने पत्र के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि स्कूल की चारदीवारी का निर्माण शीघ्र कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकारी सहायता नहीं मिलती, तो स्थानीय स्तर पर जनसहयोग से भी निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है।
