Search

January 27, 2026 12:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिरसा हरित बागवानी देख उपायुक्त हुए प्रभावित, बोले- किसानों की मेहनत बना रही आत्मनिर्भर झारखंड।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा घघड़ी पंचायत अंतर्गत धनघरा गांव पहुंचकर मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत विकसित आम बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक दीनू मड़ैया और बलराम मड़ैया की दो एकड़ क्लस्टर भूमि पर आम, कटहल, अमरूद और इमारती पौधों की मिश्रित बागवानी को देखा और किसानों के प्रयास की खुले दिल से सराहना की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सुशील मड़ैया व चुनू मड़ैया की दो एकड़ भूमि पर चल रहे गड्ढा खुदाई कार्य और सिंचाई प्रबंधन की भी समीक्षा की। उन्होंने पशु रोधक खाई (CPT) निर्माण का निर्देश बीपीओ को देते हुए कहा कि पौधों की सुरक्षा और सिंचाई की बेहतर व्यवस्था से ही योजना की सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

बिरसा सिंचाई कूप और डोभा को बताया मॉडल

उपायुक्त ने दीनू और बलराम मड़ैया के खेतों में बने बिरसा सिंचाई कूप और डोभा की सराहना करते हुए कहा कि ये मॉडल पूरे जिले के किसानों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर है और यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा रही है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ संजय कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रभारी कल्याण व कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, मुखिया मिरु सोरेन, पंचायत सचिव जफरान अंसारी और रोजगार सेवक मालोती मुर्मू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

जमीनी हकीकत से जुड़े प्रयासों को देख उपायुक्त ने जताया संतोष, कहा – मेहनत रंग लाएगी, बदलाव दिखेगा।

img 20250629 wa00099193602488968895274

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर