भाजपा का विधानसभा सम्मेलन अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स, पाकुड़ में संपन्न।
पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को अपर्णा मार्केट कॉम्प्लेक्स में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पाकुड़ विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा और दुर्गा मरांडी ने संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो सपना देखा है, वह अब साकार होता दिख रहा है। देश के किसान, युवा, उद्यमी और छोटे व्यवसायी तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान ने देशी उत्पादों को नई पहचान दी है और भारतीय पर्यटन, उद्योग और ग्राम विकास को नई ऊर्जा मिली है।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं — प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जन धन योजना और किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने लाखों परिवारों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है।
प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत कोई नारा नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक को मजबूत बनाने का वादा है। उन्होंने कहा, यह अभियान देश को नई दिशा दे रहा है। आज किसान, नौजवान और छोटे व्यापारी खुद अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। यही असली आत्मनिर्भरता है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रूपेश भगत ने किया। मंच पर अनुगृहित प्रसाद साह, कमल कृष्ण भगत, विवेकानंद तिवारी, दीपक साह, सबरी पाल, संजीव गुप्ता, बप्पी निर्मल प्रसाद, सुशांत घोष, मनोरंजन सरकार, बहादुर मंडल, सादिकुल आलम, पंकज साहा, हिसाबी राय, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, रेशमी भगत, रतन भगत, अजीत रविदास, आलोक मंडल, बासु मंडल, पवन भगत, मनीष पांडे और चमरू रजवाड़ सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन के दौरान आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।











