Search

September 13, 2025 4:31 pm

एल्टोस हेल्थकेयर कंपनी के सेमिनार का हुआ आयोजन।

पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के छोटी अलिगंज में आयुर्वेद कंपनी एल्टोस हेल्थकेयर का एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पाकुड़ नगर के छोटी अलिगंज, तलवाडांगा, अन्नपूर्णा कालोनी, बैंक कालोनी के दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने हिस्सा लिया। उक्त सेमिनार का आयोजन एल्टोस अनुपमा के द्वारा आयोजित की गई। इस सेमिनार में एल्टोस हेल्थकेयर कंपनी की टीम कोलकाता से आई थी, जिसके द्वारा उपस्थित जनसमूह को कंपनी के उत्पाद के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सेमिनार में कोलकाता से आए कंपनी के सिनियर मैनेजर दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि यह कंपनी पिछले पच्चीस वर्षों से आयुर्वेद चिकित्सा व हेल्थकेयर क्षेत्र में काम में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस कंपनी के उत्पादों में क्रमशः पर्सनल केयर, होम केयर से संबंधित सामग्री मौजूद हैं जिससे जुड़कर गृहिणी व अध्ययनरत छात्र स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सकते हैं । उन्होंने बताया कि यह कंपनी सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच कर कार्य करती है, लिहाजा इसी कारण से इसके उत्पादों की कीमत बाजार दर से कम में उपलब्ध होती है। कंपनी की टीम में मुख्य रूप से दीपांकर चक्रवर्ती के अलावा राजर्षि चौधरी, शुभाशीष बोस एवं अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर