पाकुड़ के के.के.एम. कॉलेज स्थित आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी सामने आई है। सुरक्षा व्यवस्था के अभाव, नाइट गार्ड की नियुक्ति न होने और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्रावास की छात्राएं व छात्र बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए अपनी परेशानियों से अवगत कराया। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में रात के समय कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे डर का माहौल बना रहता है। इसके अलावा साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू एवं महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से भी मुलाकात कर अपनी समस्याएं विस्तार से रखीं। दोनों विधायकों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभाग से आवश्यक कार्रवाई कराने की बात कही। छात्राओं का कहना है कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उनकी पढ़ाई के साथ-साथ सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ेगा। अब देखना होगा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद छात्रावास की स्थिति में कब तक सुधार होता है।






