Search

March 14, 2025 9:26 pm

शायराना अंदाज में दिखने वाले शाहीन परवेज, कुशल कार्यशैली के बल पर आज है पाकुड़ अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष।

यासिर अराफात

पाकुड़ : शाहीन परवेज़. यह नाम पाकुड़ की राजनीति में अहम मायने रखता है. पाकुड़ की राजनीति में बेहतर वक्तव्य के लिए एक जाना माना चेहरा है. लोग इनके वक्तव्य से अक्सर प्रभावित होते हैं,उनकी स्पीच सुनने के लिए लोगों को बेताब होते हुए भी देखा गया है. यह चेहरा 12 अक्टूबर 2019 में कांग्रेस के दिग्गज नेता झारखंड प्रदेश के पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के कुशल कार्य शैली से प्रभावित होकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने के पश्चात इनकी कुशल कार्यशैली को देखकर पार्टी ने इनको पाकुड़ अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. पार्टी में एक बड़ा कद मिलने के बाद कांग्रेस के प्रति उनकी दीवानगी और बढ़ती गई. उन्होंने आम लोगों से जुड़कर काम करना शुरू किया. स्वभाव से सरल और व्यवहार में शालीनता देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के लोगों का तालमेल इन से बेहतर होने लगा. इनका राजनीति का सफर धीरे-धीरे बढ़ता गया. और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती गई. लोगों की समस्याओं को सुनकर मंत्री आलमगीर आलम और प्रशासन द्वारा समस्याओं के समाधान के ऊपर इनका ज्यादा फोकस रहा. जिसके चलते उनके राजनीतिक करियर में सुनहरे तारे चमचमाने लगे. पार्टी ने भी उन पर भरपूर विश्वास जताया.कांग्रेस पार्टी के किसी भी राजनीतिक सभा में सभा का संचालन करने का जिम्मा इन्हीं के ऊपर अक्सर रहता है. चुनाव के दौरान शाहीन परवेज कांग्रेस पार्टी के विचारधारा और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने में अक्सर सफल रहते हैं.

चुनावी सभा में हवा का रुख बदलने में माहिर है शाहीन परवेज

कई लोगों का मानना है की शाहीन परवेज एक ऐसा चेहरा है जो चुनावी सभा में अपने बेहतर वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं. और अपने बेहतर वक्तव्य से चुनावी हवा का रुख बदलने में भी माहिर है. उनका अक्सर भाषण शायराना अंदाज में होता है. उनका यही अंदाज लोगों को भा जाता है. लोग उनके भाषण से प्रभावित भी होते हैं. उनका भाषण सुनकर कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित भी होते हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब तक वह भाषण देते हैं तब तक लोग एकत्रित होकर चुपचाप उनका भाषण सुनते हैं. इसीलिए तो कई राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि राजनीति में जब तक पूरी लगन के साथ आप आम लोगों के बीच जाकर काम नहीं करते हैं तब तक आपको कामयाबी नहीं मिलती .

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर