Search

December 2, 2025 10:40 pm

चतरो चट्टी थाना में शशि शेखर ने संभाला पदभार

चतरो चट्टी। गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरो चट्टी थाना में मंगलवार को नए थाना प्रभारी के रूप में शशि शेखर ने संभाला पदभार।

img 20251125 wa0058150593370496071732

इससे पूर्व श्री शेखर ललपनिया ओपी प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पूर्व थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने इस अवसर पर श्री शेखर को अपनी शुभकामनाएं भेंट की। पदभार ग्रहण करने के बाद जीडी न्यूज़ से बात करते हुए श्री शेखर ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना एवं अपराधियों पर नकेल कसना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक होता है। अतः मेरी अपील है कि क्षेत्रवासी कानूनी दिशा निर्देश का पालन करें एवं एक शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण करने में अपने दायित्व का पालन करें। उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अवैध कार्यों पर जल्द से जल्द लगाम लगाया जाएगा एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी। मैं क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि किसी भी संदेहजनक घटना की सूचना तुरंत थाना को दे। आपकी सेवा को हम तैयार हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर