पाकुड़िया शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर प्रखंड के मोंगलबांध ग्राम स्थित शिव मंदिर प्रांगण में अनुष्ठान के प्रथम रोज गुरुवार की रात्रि को शिव महापुराण महात्म कथा पर प्रकाश डालते हुए कथा व्यास गौतम जी महराज ने कहा कि शिव महापुराण की कथा मानव जाति को सुख समृद्धि आनंद देने वाली है। क्योंकि भगवान शिव कल्याण और सुख के मूल स्तोत्र हैं। उन्होंने कहा कि महापुराण सुनने मात्र से ही वंश में वृद्धि होती है। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। कथा का शुभारंभगणेश वंदना से हुआ। कथा के दौरान बीच बीच में संगीतमय भजन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर एवं मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात्रि को कथा के समापन पर आरती के बाद सभी श्रधालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया । मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक साह ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव पर यहां प्रतिदिन संध्या में आठ दिवसीय कथा प्रवचन एवं भजन का अनुष्ठान रखा गया है। साथ ही साथ मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन किया गया है।

