Search

October 31, 2025 9:24 pm

दुमका के कारीकादर में दुकान के बाहर सो रहे दुकानदार की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या


बिनोद सारस्वत दुमका ब्यूरो

दुमका:बड़ी खबर झारखंड की उपराजधानी दुमका से आ रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस काे सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छान बीन कर रही है.आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के अनुरूप दस साल से लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था.गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया.शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई, तब उसे हत्या का पता चला.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।परिजनों ने जिन लोगों पर हत्या की शंका व्यक्त की है, सभी की गिरफ्तारी होगी. फिलहाल सभी गांव से भाग गए हैं।पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर