Search

February 14, 2025 11:07 am

जिले में फर्जी एटीएम टिकट की बिक्री व भोले भाले लोगों के साथ कर रहा फर्जीवाड़ा तोड़ाई का हृदय मंडल,जिम्मेदार बनी खामोश दर्शक।

बजरंग पंडित

पाकुड़: जिले में फर्जी एटीएम लॉटरी टिकट की छपाई और बिक्री का नेटवर्क तेजी से फैलता जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि इस गिरोह के सरगना के रूप में हिरणपुर निवासी हृदय मंडल का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह न केवल फर्जी लॉटरी टिकट छापने का काम करता है, बल्कि इन्हें जिलेभर में बेचने के लिए संगठित नेटवर्क तैयार कर चुका है। गिरोह के सदस्य फर्जी लॉटरी टिकट और एटीएम रसीदें छपवाकर एजेंटों के माध्यम से इन्हें पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र सहित जिले के अन्य हिस्सों में बेच रहे हैं। भोले-भाले ग्रामीणों को बड़े इनाम का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। टिकट छपाई से लेकर वितरण तक का पूरा काम योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। गिरोह की गतिविधियां झारखंड के कई जिलों तक फैली हुई हैं, जिससे अब तक कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ने कहा, “फर्जीवाड़े को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें इस गिरोह की पूरी जानकारी मिली है, और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” हिरणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फर्जी एटीएम लॉटरी टिकट गिरोह पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जल्द ही विशेष अभियान चलाकर मुख्य आरोपी सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर