बोकारो। गोमिया प्रखंड अंतर्गत कथारा ओपी क्षेत्र स्थित बांध कॉलोनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांच दिवसीय सिंघम कब टूर्नामेंट का बुधवार को भव्य समापन हुआ। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कथारा प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति शामिल हुए।

फाइनल मुकाबला बांध बस्ती की टीम और स्वांग की टीम मिनी एकादशी के बीच खेल गया। मिनी 11 की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में शुरुआती झटके से उभरने के बाद 84 रन बनाकर विपक्षी दल को 85 रन का लक्ष्य दिया।

जवाब में स्थानीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 10 वे ओवर की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर धमाकेदार जीत हासिल की। इस अवसर पर मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार बल्लेबाज सुमित कुमार को दिया गया उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। मुख्य अतिथि श्री प्रजापति ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भेंट की और उन्होंने कहा की जीत और हार क्रिकेट खेल के दो पहलू है। आप दोनों फाइनल मैच तक पहुंचे यह दोनों के लिए बड़ी बात है। स्थानीय मैदान में बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के लिए सिंघम सर के नारे ने सकारात्मक माहौल उत्पन्न किया। उन्होंने बच्चों एवं उनके माता-पिता से मोबाइल की लत से बच्चों को बचाने की अपील की और वास्तविक खेल जो कि मैदान पर खेला जाता है उसमें उतरने की सलाह दी। मैच में उद्घोषक की भूमिका राजकुमार तांती ने निभाई। इस मैच का लाइव प्रसारण गोमिया क्रिकेट अकादमी के यूट्यूब चैनल पर किया गया। जहां सैकड़ो की संख्या में क्रिकेट प्रेमियों ने घर बैठे क्रिकेट का आनंद उठाया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर थाना प्रभारी ने हौसला बढ़ाया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं कॉलोनीवासी एकत्रित रहे।







