Search

December 22, 2025 12:59 am

सिराजपुर ने दिखाया दम, 9 विकेट से जीता अली हसन स्मृति कप-2025 का खिताब।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर खेल मैदान में रविवार को अली हसन सृति कप- 2025 के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. जिसमे फाइनल मुकाबला सिराजपुर व रोलाग्राम की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जहां रोलाग्राम ने चार ओभर में 66 रन का टारगेट अपने विपक्ष टीम को लक्ष्य दिया. वही सिराजपुर टीम के खिलाड़ियों ने 66 रन का पीछा करने उतरे अपने दमखम दिखाते हुए 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. प्रतियोगिता में सीलमपुर मुखिया फुलमुनी मरांडी व राहिबुल शेख के हाथों विजेता टीम को दस हजार नगद व कप एवं उपविजेता टीम को सात हजार नगद व कप देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहादत हुसैन, मिजानुल अली, लक्की अली, नजमुल हुसैन, बिटोन शेख, साहिल शेख, अली शेख सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।

img 20251207 wa00212126601003921681694
img 20251207 wa00205090937169891494765

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर