Search

January 27, 2026 4:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित हुए समाजसेवी लुत्फल हक, जीतन राम मांझी ने दिया अवार्ड

सतनाम सिंह

पाकुड़। अपने समाज सेवा के कार्यों से देश-विदेश में सम्मान समारोह के बड़े-बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक ने एक और बार जिले वासियों को गौरवान्वित किया है। उन्हें दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में समाजसेवा का अवार्ड मिला है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया है। दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्रीय मंत्रियों और देश के जाने-माने हस्तियां की मौजूदगी में समाजसेवा के अवार्ड से नवाजा गया है। यहां भारत की उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें देश के जाने-माने 250 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया था। इन्हीं में से समाजसेवी लुत्फल हक भी शामिल थे। भारत की उड़ान कार्यक्रम में मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह जैसे शख्सियत भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सतीश चंद्र दुबे, हरीश मल्होत्रा, एसपी सिंह बघेल, ज्वेल ओरम, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया। देश भर के ढाई सौ उद्योगपतियों के बीच पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फल हक को सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने हाथों अवार्ड देकर सम्मानित किया। पाकुड़ के लोकप्रिय और गरीबों के दिलों में बसने वाले चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक ने केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली बताया है। उन्होंने यह सम्मान पाकुड़ के गरीब और असहाय लोगों के नाम किया है। उन्होंने कहा कि मैं इतने बड़े मंच पर सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली जरुर महसूस कर रहा हूं। लेकिन यह सम्मान मुझे उन गरीबों के लिए मिला है, जिनकी दुआओं ने मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं पाकुड़ की जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे मोटिवेटेड किया। मेरा हौंसला अफजाई कर देश विदेश में बड़े-बड़े मंच पर पहुंचाया। पाकुड़ प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पाकुड़ प्रशासन ने समाजसेवा के कार्यों में साथ दिया और मेरा मनोबल बढ़ाया। लुत्फल हक ने कहा कि गरीबों के लिए मैं हर संभव काम करता रहूंगा। जिससे कि उन्हें जीवन जीने में थोड़ी सहूलियत मिले। मेरा छोटा सा प्रयास गरीबों के जीवन में अगर खुशी लाती है, तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं और रहूंगा। मैं खुदा से दुआ करता हूं कि मैं जब तक दुनिया में रहूं, गरीबों और असहाय परिवारों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहूं। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी लुत्फल हक पाकुड़ ही नहीं दूसरे राज्यों में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाते हैं। पाकुड़ रेलवे स्टेशन में पिछले 3 सालों से इनके द्वारा हर दिन लगभग 300 लोगों को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था ने पाकुड़ वासियों का दिल जीत लिया है।

img 20250617 wa00085586094912894801033
img 20250617 wa00098007257051457957385

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर