Search

February 7, 2025 4:00 am

चौकीदार बहाली प्रक्रिया रद्द करने की मांग को लेकर समाजसेवी फिर बैठे भूख हड़ताल पर

गोड्डा : जिला प्रशासन पर चौकीदार बहाली प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए बहाली रद्द करने की मांग को लेकर समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी अभ्यर्थियों के साथ फिर से मुख्यालय स्थित शहीद स्तंभ पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान आर्यन ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक हमारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा। वहीं आर्यन ने बताया कि पूर्व विधायक अमित मंडल के द्वारा आश्वासन पर भूख हड़ताल को तत्कालीन तोड़ा गया था। उनके कहे अनुसार वे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कमिश्नर आदि उच्चाधिकारी के पास हमारी मांग को रखेंगे और हमें न्याय दिलाने में मदद करेंगे। वहीं हमने निर्णय लिया कि कागजी प्रक्रिया जो भी होगी होती रहेगी, बहाली प्रक्रिया रद्द होने तक हम लोग अपना भूख हड़ताल जारी रखेंगे। कहा कि जान दे देंगे लेकिन चौकीदार बहाली प्रक्रिया को रद्द करवा के रहेंगे। चंद्रवंशी ने कहा कि हमारी मांग है कि इस बहाली को अभिलंब रद्द किया जाए और फिर से बहाली निकालकर नियमसंगत बहाली ली जाए।
बताते चले कि समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर सड़क जाम भी किया गया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मामले में किसी तरह का संज्ञान नहीं लिए जाने के बाद इस कंपकपाती ठंड में स्थानीय शहीद स्तंभ पर छात्रों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर जिला प्रशासन से बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की जा रही है।

गोड्डा के पूर्व विधायक ने की मुख्यमंत्री एवं आयुक्त को पत्र लिखकर बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की मांग

जिले में चौकीदार बहाली को लेकर हुई धांधली के विरोध में भाजपा की पूर्व विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर बहाली प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है। वहीं छात्रों द्वारा किए जा रहे भूख हड़ताल कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विधायक अमित मंडल ने हड़ताल पर बैठे छात्रों से मुलाकात की थी और छात्रों के आरोप को सही ठहराते हुए बताया कि बहाली प्रक्रिया के दौरान निकाले गए रिजल्ट के बाद कट ऑफ मार्क्स आज तक नहीं निकाला गया है। अमित मंडल ने कहा कि स्थानीय युवाओं को छोड़कर बाहर के लोगों की बहाली की जा रही है जो सरासर अन्याय है। मुख्यमंत्री एवं आयुक्त संथाल प्रमंडल को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि बीट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति अपने अपने बीट संख्या के आधार पर नहीं होकर अन्य क्षेत्र के अभ्यार्थियों का चयन किया गया है जो नियम संगत नहीं है। वहीं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का आरक्षण शून्य कर बाहरी अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। कहा है कि दुमका जिला में चौकीदार बहाली रद्द कर नए सिरे से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है ऐसी स्थिति में उपरोक्त तथ्यों के आधार पर गोड्डा जिला में चौकीदार बहाली की प्रक्रिया को नए सिरे से शुरू की जाए ताकि स्थानीय बेरोजगारों को मौका मिल सके। इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में धरने पर समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी के साथ श्रवण कुमार, विक्रम कुमार, रंजू सहित दर्जनों अभ्यर्थी बैठे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर