एस कुमार
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को रद्दीपुर ओपी क्षेत्र के कदमडंगा और महेशपुर थाना क्षेत्र स्थित दमदमा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर संधारित रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरा, लाइट समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। एसपी ने मौके पर मौजूद दंडाधिकारी, चौकीदार और पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मालवाहक वाहन का माइनिंग चालान अनिवार्य रूप से क्रमवार चेक किया जाए। उन्होंने कहा कि एक भी वाहन बिना चालान जांच के आगे नहीं जाने दिया जाए। एसपी ने ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि रजिस्टर में हर वाहन का विवरण सही तरीके से दर्ज किया जाए और माइनिंग संबंधी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।







