Search

March 27, 2025 6:20 am

25 जनवरी तक थाना भवन निर्माण पूर्ण करने का एसपी ने दिया निर्देश।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को हिरणपुर निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया। करोड़ो की लागत से निर्माण हो रहे इस भवन निर्माण कार्य को लेकर एसपी ने निरीक्षण क्रम में सभी कक्ष का अवलोकन किया। वही चाहरदीवारी सहित अन्य निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कम्पनी के अविनाश कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 25 जनवरी तक हर हालात में निर्माण कार्य को पूर्ण करना होगा। जिससे कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हो सके। उन्होंने कहा कि थाना के मुख्य सड़क किनारे कटे हुए पेड़ो के जड़ो को पूरी तरह उखाड़ निकालना है। वही प्रांगण में रखे हुए पत्थर धुला को हटा देना है। थाना प्रभारी रंजन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने थाना भवन काफी जर्जर स्थिति में है। नए भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने साथ पुराने जर्जर भवन को तोड़ देना है। बताते चले की नए थाना भवन निर्माण कार्य को लेकर एसपी द्वारा निरन्तर रूप से अनुश्रवण कार्य की जा रही है। वही निर्दिष्ट समय पर भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने को लेकर निर्देश भी देते रहे है। जो आज भवन निर्माण कार्य ससमय पूर्ण होने की स्थिति में है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर