अभिलेख संधारण और लंबित मामलों की की गई गहन समीक्षा
राजकुमार भगत
पाकुड़: पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने मंगलवार को महिला थाना, पाकुड़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, सिरिस्ता अभिलेखों के रख-रखाव, संधारण प्रणाली और कर्मचारियों की उपस्थिति की बारीकी से जांच की। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस की कार्यप्रणाली जनता के विश्वास से जुड़ी होती है, इसलिए हर स्तर पर अनुशासन और पारदर्शिता आवश्यक है।एसपी द्विवेदी ने सभी अभिलेखों की जांच करते हुए पाई गई त्रुटियों के समयबद्ध सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि थाना परिसर जनता के लिए विश्वास का केंद्र है, इसलिए इसका वातावरण साफ-सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना में लंबित सभी कांडों की समीक्षा की और थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि सभी मामलों का त्वरित एवं निष्पक्ष निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिला उत्पीड़न और पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई हो, ताकि पीड़ितों को जल्द न्याय मिल सके।एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने टीम भावना से कार्य करने, जनता के साथ संवाद बनाए रखने और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने पर बल दिया।निरीक्षण के दौरान महिला थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
