Search

October 14, 2025 5:10 pm

त्योहारों में सुरक्षा, अपराध पर सख्ती, एसपी ने पुलिस को दी कड़ी हिदायत।

पाकुड़ एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक।

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक (एसपी) की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और आगामी त्योहारों — दीपावली व छठ को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। बैठक में सितम्बर माह के सभी प्रतिवेदित एवं निष्पादित मामलों की समीक्षा की गई। एसपी ने थाना और ओपी प्रभारियों को लंबित कांडों के शीघ्र निपटारे का निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

त्योहारों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

धनतेरस और दीपावली के दौरान चोरी व छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बैंक, एटीएम और ज्वेलरी दुकानों के आसपास पैदल एवं बाइक गश्ती बढ़ाने के आदेश दिए गए। साथ ही, इन इलाकों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया।

अवैध खनन और कोयला चोरी पर कड़ा एक्शन।

एसपी ने बाइक व साइकिल से हो रही कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसी तरह, अवैध पत्थर और बालू उत्खनन व परिवहन के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स के साथ संयुक्त कार्रवाई करने को कहा गया।

जागरूकता और यातायात पर जोर।

एसपी ने नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला अत्याचार और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर हर माह स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट जांचने तथा ड्रंकन ड्राइविंग पर कार्रवाई करने को कहा गया।

ट्रैफिक जाम पर कार्रवाई और प्रशिक्षण कार्यक्रम।

प्यादपुर पुल समेत अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की जानकारी पर लिखित परीक्षा ली गई। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, दहेज प्रताड़ना और भ्रूण हत्या से संबंधित BNS/BNSS/BSA की धाराओं पर सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।

img 20251010 wa00196269477865689718884

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर