Search

July 27, 2025 1:00 pm

कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से मिला पीड़ित, न्याय की लगाई गुहार

चापाडांगा गांव में थूकने के विवाद से शुरू हुआ था बवाल।

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चापाडांगा गांव में थूकने की एक मामूली सी बात को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 2 जून की है जब चापाडांगा निवासी विशु पहाड़िया और सैलून संचालित करने वाले नाई समाज के लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। विशु पहाड़िया ने 4 जून को नगर थाना में इस घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आहत होकर विशु सोमवार को अपनी शिकायत की पावती लेकर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी से मिलने पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। विशु ने एसपी को बताया कि उसके घर के पास एक सैलून है, जहां आए दिन ग्राहक बाहर थूकते रहते हैं। विरोध करने पर सैलून मालिकों ने उसकी मां सागोरी पहाड़िन के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि छिनतई भी की। हमले में उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़ित की शिकायत पर एसपी निधि द्विवेदी ने नगर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं नगर थाना प्रभारी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लेने की बात कही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर