Search

September 13, 2025 7:37 pm

मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी निधि द्विवेदी ने दिए सख्त निर्देश

अवैध खनन व परिवहन पर लगातार करें छापेमारी– एसपी

पाकुड़: पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए एसपी ने थाना व ओपी प्रभारियों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बैंक प्रबंधकों, ज्वेलरी शॉप संचालकों व पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर लगाए गए QR Code की पेट्रोलिंग टीम से नियमित स्कैनिंग कराने का आदेश दिया।एसपी ने अवैध खनन व खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला अत्याचार व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रत्येक माह स्कूल–कॉलेजों में जागरूकता अभियान आयोजित करने का भी आदेश दिया गया।यातायात व्यवस्था सुधार पर विशेष बल देते हुए उन्होंने परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट, सीटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस की जांच करने और ड्रंकन ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों की भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से संबंधित लिखित परीक्षा भी ली गई। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

img 20250820 wa00396144183324560464290

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर